चूड़ा मिल के फीते में फंसकर संचालक की मौत
मशीन के फीते में गमछा फंसने से हुआ हादसा बिहारशरीफ : मंगलवार की सुबह एक हादसे में चूड़ा मिल के संचालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया. घटना रहुई थाना क्षेत्र […]
मशीन के फीते में गमछा फंसने से हुआ हादसा
बिहारशरीफ : मंगलवार की सुबह एक हादसे में चूड़ा मिल के संचालक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल भेज दिया. घटना रहुई थाना क्षेत्र के योगेंद्रपुर गांव के समीप सड़क किनारे स्थित चूड़ा मिल में घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चूड़ा मिल के मालिक योगेंद्रपुर गांव निवासी हरखित यादव के 25 वर्षीय पुत्र अपने मिल के लगे मशीन पर फीता चढ़ा रहे थे,
इसी दौरान अचानक उनका गमछा फीते में फंस गया. जिसमें फंस कर उनकी मौत मौके पर हो गयी. घटना की जानकारी के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग इंजन को बंद कर घायल को बाहर निकाले. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मिल संचालक को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एक यूडी कांड दर्ज किया गया है.
शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना मानवीय भूल का एक कारण है. मशीन पर फीता चढ़ाने के दौरान मिल के संचालक के अपने साथ एक गमछा रखे हुए थे. गमछा गले से बंधा हुआ था. मशीन के चालू होते ही गमछा फीते में जा फंसा. इस हादसे में मिल संचालक फीता में फंसकर मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गये. संचालक के शरीर के कई भाग में गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक आर्थिक रूप से काफी कमजोर था.