स्मार्ट सिटी के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू, दस शहरों का होना है चयन

बिहारशरीफ : इस बार नहीं तो फिर मौका नहीं मिलेगा. स्मार्ट सिटी चौथे चरण के लिये देश के चौदह शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा की दौर शुरू हो गयी है. इसमें बिहारशरीफ शहर भी शामिल है. स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये प्रोपोजल को आज दिल्ली में नगर विकास मंत्रालय में सबमिट किया जायेगा. प्रोपोजल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 7:07 AM

बिहारशरीफ : इस बार नहीं तो फिर मौका नहीं मिलेगा. स्मार्ट सिटी चौथे चरण के लिये देश के चौदह शहरों के बीच प्रतिस्पर्धा की दौर शुरू हो गयी है. इसमें बिहारशरीफ शहर भी शामिल है. स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये प्रोपोजल को आज दिल्ली में नगर विकास मंत्रालय में सबमिट किया जायेगा. प्रोपोजल को सबमिट करने के लिये नगर आयुक्त दिल्ली रवाना हो गये है. उनके द्वारा गुरुवार को प्रोपोजल को जमा करा दिया जायेगा. इससे पहले 21 नवंबर को प्रोपोजल ड्राफ्ट का प्रेजेंटेशन दिल्ली में अधिकारियों के बीच दी जा चुकी है. प्रेजेंटेशन देने के बाद प्रोपोजल के कुछ बिंदुओं में संशोधन करने नगर निगम बोर्ड की बैठक में रखा गया.

बोर्ड के द्वारा प्रोपोजल का अनुमोदन सर्वसम्मति से कर दिया गया था. वर्तमान समय में देश के 14 शहरों के बीच स्मार्ट सिटी की प्रतियोगिता है. इसमें से दस शहरों का चयन होना है. इस बार स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने की संभावना ज्यादा है. अब तक देश स्तर पर 90 शहरों का चयन हो चुका है. इसमें बिहार का पटना व भागलपुर भी शामिल है. सिर्फ बिहारशरीफ ही शेष रह गया है. यही कारण है कि प्रोपोजल पर विशेष जोर दिया गया है. चयनित कंसलटेंट के द्वारा स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल तैयार कर लिया गया है. तीन चरणों में सफलता नहीं मिलने के कारण सबकी निगाहें इस बार टिकी है.

लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला तो शहर का विकास होगा. शहर के 1798 एकड़ एरिया को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि स्मार्ट सिटी के पहले चरण के लिये जो प्रोपोजल तैयार किया गया था, वह शहर का विस्तार व ग्रीन फील्ड का था. इसके बाद जो प्रोपोजल बना है उसमें शहर को विकसित करने की प्रमुखता दी गयी है. शहर के 46 वार्डों के एरिया को लिया गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल के अनुसार तीन लाख लोगों को फायदा पहुंचाना नगर निगम का उद्देश्य है. स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में इको फ्रेंडली व सतत विकास पर जोर गया है. वर्तमान बिहारशरीफ शहर को ही विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. इको फ्रेंडली आधारित प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. जिस तरह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. उसको ध्यान में रखकर प्रपोजल तैयार किया गया. एरिया आधारित विकास संबंधी परियोजना पर 55 फीसदी. सिटी प्रोफाइल क्राइटेरिया पर 30 फीसदी अंक मिलेंगे. पैन सिटी सोल्यूशन पर 15 फीसदी अंक हैं. अधिकाधिक अंक मिल सके उसी अनुरूप स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल तैयार किया गया.है.

स्मार्ट सिटी के मुख्य गोल
जीवंत, गतिशील, समृद्ध ,वैश्विक
सक्षम, सुशासित
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी के लिये बेहतर प्रोजेक्ट बनाया गया है. प्रोपोजल में हर स्तर से सुधार कर ली गयी है. शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में 1500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है. इससे शहर के सभी सेक्टरों के विकास का खाका तैयार किया गया है.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

Next Article

Exit mobile version