15 लाख होता है खर्च, मच्छर फिर भी मस्त, फॉगिंग का असर नहीं
मच्छरों के खत्मे के लिए नगर निगम में हर साल निकलता है बजट शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया जाता है फॉगिंग अभियान बिहारशरीफ : मच्छरों के खत्मे के लिए हर साल पंद्रह लाख रुपये खर्च किये जाता हैं. फिर भी मच्छरों का आतंक कम नहीं होता. मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए […]
मच्छरों के खत्मे के लिए नगर निगम में हर साल निकलता है बजट
शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया जाता है फॉगिंग अभियान
बिहारशरीफ : मच्छरों के खत्मे के लिए हर साल पंद्रह लाख रुपये खर्च किये जाता हैं. फिर भी मच्छरों का आतंक कम नहीं होता.
मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए हर साल नगर निगम द्वारा 15 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया जाता है. इतनी भारी भरकम रकम का बजट बनाये जाने के बाद भी बिहारशरीफ में डेंगू व मच्छर चिकनगुनिया का शिकार हो रहे हैं. मच्छरों के कारण कई तरह की बीमारियों का शिकार हर रोज शहर के लोग हो रहे हैं.
मच्छरों को मारने के लिए नगर निगम द्वारा हर महीने फाॅगिंग अभियान चलाया जाता है. कुछ दिन पहले ही फाॅगिंग अभियान शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया गया था. लेकिन मच्छरों के प्रकोप से राहत नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी भी है. लोगों का कहना है कि मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग की जाती है. लेकिन क्या कारण है कि मच्छरों का डंक खत्म नहीं हो पाता है. मच्छरों के कारण कई तरह की बीमारियां फैल रहीं हैं. लोगों ने कहा कि मच्छरों मारने के लिए जो केमिकल का इस्तेमाल की जाता है वह दमदार नहीं होता है. यही कारण मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है.
सदर अस्पताल की एक चिकित्सक को भी चिकनगुनिया कन्फर्म किया गया है. यह रिपोर्ट 28 नवंबर को जिला वेक्टर वॉन डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा नगर निगम भेजा गया है.
हर वार्ड के लिए फाॅगिंग मशीन
शहर से मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए नगर निगम के पास छोटी-छोटी कई तरह की फॉगिंग मशीनें हैं. इससे सभी वार्ड में एक साथ अभियान नहीं चल पाता है. इसके कारण रोस्टर बनाकर फाॅगिंग अभियान चलाया जाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा 46 फॉगिंग मशीनों की खरीदारी की जायेगी. हर वार्ड में एक-एक फाॅगिंग मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी सहमति हाल में हुए नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक से ली गयी है. इसके लिए नगर निगम द्वारा करीब दस लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके बाद हर वार्ड में एक-एक मशीन दे दी जायेगी. उपमेयर फूल कुमारी का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी का असर है कि इसमें कमी आयी है. नयी मशीनों की खरीदारी होने से हर वार्ड में समय और जरूरत के अनुसार अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम के सभी 46 वार्डों में वार्ड कमिश्नर की देखरेख में अभियान चलाया जायेगा.
शहर के छह वार्डों में चलाया जा रहा विशेष अभियान
शहर के छह वार्डों में इन दिनों नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकनगुनिया कन्फर्म किये जाने के बाद विशेष फाॅगिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें वार्ड संख्या 19 के मंसुरनगर, वार्ड 46 के झींगनगर, वार्ड 20 के ही सदर अस्पताल व बड़ी पहाड़ी, वार्ड 25 के भैंसासुर प्रमुख है.