चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को वैन ने कुचला, मौत
चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायपरसुराय : मेढ़मां-वीर मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग पिकअप वैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ग्वालविगहा गांव निवासी केदार प्रसाद के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के ग्वालविगहा गांव निवासी […]
करायपरसुराय : मेढ़मां-वीर मुख्य मार्ग पर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग पिकअप वैन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान ग्वालविगहा गांव निवासी केदार प्रसाद के रूप में हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के ग्वालविगहा गांव निवासी केदार प्रसाद( 60 वर्ष) शुक्रवार की शाम गांव के पास से गुजरी मेढ़मां-वीर मुख्य सड़क को पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने रौंद डाला. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया.
तथा वाहन को जब्त कर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत बीडीओ प्रेम राज के द्वारा 20 हजार रुपया नकद दिया गया. घटना के बाद घर में मातम पसर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement