चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामला ठंडे बस्ते में
बिहारशरीफ : सावधान! अगर आपने किसी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपनी बाइक खड़ी की है, तो थोड़ी सावधानी बरतें. ऐसा नहीं हो कि आप अपने काम में व्यस्त हो, इधर चोर आपकी बाइक पर हाथ साफ कर दे. पिछले एक माह से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक भी […]
बिहारशरीफ : सावधान! अगर आपने किसी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपनी बाइक खड़ी की है, तो थोड़ी सावधानी बरतें. ऐसा नहीं हो कि आप अपने काम में व्यस्त हो, इधर चोर आपकी बाइक पर हाथ साफ कर दे. पिछले एक माह से शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. एक भी मामले में पुलिस को किसी तरह की कोई कामयाबी नहीं मिली है.
बाइक चोरी से संबंधित घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस भी इतिश्री कर देती है. बाइक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है. हालांकि बुधवार को लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक अपराधी को चोरी की एक बाइक के साथ थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. अपराधी के पास से बरामद बाइक पटना के राजा बाजार से चोरी की गयी थी. दस दिन पूर्व लहेरी थाना क्षेत्र के मघड़ा कैंपस से पत्रकार अनिल तनेजा की बाइक चोरी कर ली गयी.
इसी तरह दो दिन पूर्व खंदक पर क्षेत्र से एक शिक्षक की बाइक अपराधियों ने चोरी कर ली. बुधवार को हिलसा थाना क्षेत्र से एक नेता की बाइक अपराधियों ने चोरी कर ली. घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ निशित प्रिया ने बताया कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया है. एसडीपीओ ने बताया कि हालिया जांच में इस बात का पता चला है कि शहर से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं में पटना के कुछ शातिर अपराधियों की संलिप्तता है. वहीं पटना में घट रही बाइक चोरी में शहरी क्षेत्र के कुछ शातिर अपना हाथ आजमा रहे हैं. निकट भविष्य में बाइक चोरी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बुधवार को लहेरी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य से हुई पूछताछ में कई अहम बातों की जानकारी पुलिस को मिली है. गिरफ्तार अारोपितों की निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. नालंदा पुलिस इस संबंध में पटना पुलिस से भी सहयोग ले रही है.
थानाप्रभारी से हर्जाना वसूली का निर्देश
लापरवाही पर पुलिस अधिकारी पर किया जुर्माना
भविष्य निधि कटौती विपत्र समय पर नहीं देने पर डीजीपी ने की कार्रवाई