profilePicture

महंगे शौक के चलते छात्र ने दोस्तों से करवाया अपहरण

सफलता. अजीबोगरीब अपहरण का पुलिस ने किया पर्दाफाशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:16 AM

सफलता. अजीबोगरीब अपहरण का पुलिस ने किया पर्दाफाश

बिहारशरीफ : पढ़ने में रूचि के बजाय अपनी शौक को पूरा करने में अमीरक ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और रच डाली अपने अपहरण की साजिश. अमीरक ने अपने दोस्तो से ही अपना अपहरण करवाया और फिरौती में पांच लाख रुपये की मांग अपने पिता से कर डाली. महंगी गाड़ी तथा मोबाइल का शौक पूरा करने के लिए खुद का अपहरण कराने की इस अजीबोगरीब साजिश का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया. मामला बिहार थाने से जुड़ा है.
थाना क्षेत्र के पंडित गली मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वाला छात्र अमीरक कुमार ने अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए अपने दोस्तों के सहयोग से गत 26 नवंबर को खुद के अपहरण की साजिश रचकर दोस्त के ननिहाल कटिहार चला गया. इधर, अमीरक के भाई से ही उसके दो दोस्तों ने अपहरण की बात बता कर पांच लाख रुपये फिरौती की मांग कर रहे थे. इससे घबराकर परिजनों द्वारा बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए फिरौती मांगे जा रहे मोबाइल के लोकेशन से लखीसराय में दो युवकों कुमुद और सुमित को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब दोनों युवकों से कड़ाई के साथ अपहरण के घटना क्रम की पूछताछ शुरू की तब दोनों युवकों ने सारी सच्चाई पुलिस के सामने रख दी. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि उसका दोस्त अमीरक मोबाइल और गाड़ी लेने का मन पाल रखा था, जब उसका यह शौक नहीं पूरा हो रहा था तो अपने इन दोस्तों को इन महंगे शौक को पूरा करने के लिए अपने ही अपहरण की चाल चली और उसने ही अपने अपहरण का जाल बुना और दोस्तों को भी आइडिया बताया.लेकिन पुलिस ने अमीरक के इस मंसूबों पर पानी फेर दिया. टाउन डीएसपी निशित प्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन दोनों युवकों ने बताया कि छात्र अमीरक अपने मनीष नामक दोस्त के साथ उसके ननिहाल कटिहार में छिपा है,जहां उसे दबोच लिया गया. पुलिस की सक्रियता से इस अजीबोगरीब अपहरण का पर्दाफाश तत्काल कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version