श्राद्धकर्म के भोज में गये किशोर की पीट कर हत्या

दुस्साहस. तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुटी पुलिस नगरनौसा(नालंदा) : श्राद्धकर्म के भोज में गये एक किशोर की हत्या पीट-पीटकर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के ढ़ीबरापर मोहल्ले में सोमवार की रात्रि घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी उमेश प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 6:59 AM

दुस्साहस. तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

मामले की जांच में जुटी पुलिस
नगरनौसा(नालंदा) : श्राद्धकर्म के भोज में गये एक किशोर की हत्या पीट-पीटकर दी गयी. घटना थाना क्षेत्र के ढ़ीबरापर मोहल्ले में सोमवार की रात्रि घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी उमेश प्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गांव के ही वसंत यादव के घर श्राद्धकर्म के भोज में गया था. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की संध्या करीब सात बजे सभी सदस्य घर में बैठे थे, इसी दौरान गांव का ही पवन कुमार घर आकर पुत्र को श्राद्ध के भोज में चलने की बात कही. मृतक के पिता के अनुसार भोज के बाद पवन व रोशन कुमार पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे.
मारपीट पर उतारू दोनों युवक पुत्र को फर्श पर पटक कर उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट की यह घटना किस कारण घटी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. गंभीर रूप से घायल किशोर को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पिता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद सभी आरोपित गांव छोड़कर फरार हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विशेष छापेमारी अभियान में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों से विशेष जानकारी ली गयी है. मारपीट के असल कारणों की जानकारी के बाद ही पुलिस किसी ठोस परिणाम तक पहुंचेगी. इधर घटना के बाद पूरे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है. पुलिस द्वारा घटना से संबंधित कई तरह की जानकारी ग्रामीणों से भी ली गयी है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version