आरोपित तांगाचालक गिरफ्तार

पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार के बाद प्रशासन हुआ सख्त राजगीर : कुंड के पास गुरुवार की शाम को छत्तीसगढ़ से आये पर्यटकों से मारपीट करने वाले तांगा चालक को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तांगा चालक मगध सम्राट तांगा का चालक सुरेन्द्र पासवान है जो पंडितपुर का रहने वाला है. डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:56 AM

पर्यटक के साथ दुर्व्यवहार के बाद प्रशासन हुआ सख्त

राजगीर : कुंड के पास गुरुवार की शाम को छत्तीसगढ़ से आये पर्यटकों से मारपीट करने वाले तांगा चालक को पुलिस ने पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तांगा चालक मगध सम्राट तांगा का चालक सुरेन्द्र पासवान है जो पंडितपुर का रहने वाला है. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से आयी पर्यटक इंदु देवी व उनके अन्य सहयोगियों के साथ पार्किंग से गाड़ी निकालने के दौरान तांगा चालक ने गाली गलौज व मारपीट की थी,
इससे पर्यटकों में काफी गुस्सा था और लोगों ने गुरुवार की शाम को सड़क भी जाम कर दिया था. इसके बाद इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर 12 घंटे के अंदर छापेमारी कर घटना के मुख्य अभियुक्त सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर किया गया. इससे पहले इस घटना के बाद पर्यटक इंदु देवी ने थाना में सुरेन्द्र पासवान सहित अन्य तांगा चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी में तांगा संघ ने भी काफी मदद की और इस तरह के काम करने वाले चालक को पकड़वाया यह काफी सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए राजगीर पुलिस तत्पर है. रात हो या दिन गश्ती की जाती है. वहीं पूरे शहर के साथ रोपवे, घोड़ाकटोरा रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं ताकि इस तरह की घटना को रोकी जा सके. उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा व मदद के लिए शहर में पर्यटक मित्र वाहन है जो हमेशा गश्ती करती है. इसको खबर करने के लिए पर्यटकों को बस 100 डायल करनी होती है. यह सीधे पुलिस कंट्रोल कक्ष में जाता है और वहां से पर्यटक मित्र को सूचना मिलती है और वह तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचते हैं. इस छापेमार टीम में इंस्पेक्टर विजयेन्द्र कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, रामप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version