75 करोड़ से दुरुस्त होगी पाइप

पहल. शहर को नौ जाेनों में बांटकर कराया जायेगा काम बिहारशरीफ : शहर की जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने के लिये अटल अमृत योजना कारगर साबित हो सकती है. पहले चरण में बिहारशरीफ में 75 करोड़ रुपये से पाइप लाइन का विस्तार किया गया था. दूसरे चरण में करीब एक सौ करोड़ रुपये से कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 3:57 AM

पहल. शहर को नौ जाेनों में बांटकर कराया जायेगा काम

बिहारशरीफ : शहर की जलापूर्ति योजना को दुरुस्त करने के लिये अटल अमृत योजना कारगर साबित हो सकती है. पहले चरण में बिहारशरीफ में 75 करोड़ रुपये से पाइप लाइन का विस्तार किया गया था. दूसरे चरण में करीब एक सौ करोड़ रुपये से कार्य का विस्तार किया जाना है. दूसरे फेज के लिये प्राक्कलन तैयार करके विभाग के पास भेजा गया है. विभाग से योजना की मंजूरी मिलने के बाद एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसके बाद जलापूर्ति योजना पर कार्य किये जायेंगे. इसी को लेकर अटल अमृत योजना की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को दिल्ली में की गयी. यहां के नगर आयुक्त भी बैठक में शिरकत किये है.
इस बैठक में योजना को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की चर्चा है. योजना की मंजूरी मिलने पर एक सौ करोड़ रुपये से शहर के हर घर में जलापूर्ति योजना की जायेगी. पहले चरण में शहर के तीन ड्राई जोन वार्ड के घरों में नल का कनेक्शन देकर जलापूर्ति कर दी गयी है. पहले चरण में शहर के वार्ड संख्या 36, 37 और कुछ 38 नंबर वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. इन वार्डों के छह मोहल्ले के एक हजार घरों में नल जल का कनेक्शन दे दिया गया है. योजना का लाभ मिलना भी शुरू हो गया है. संभावना है कि दूसरे फेज का कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है.
नौ जोन बनाकर किया जा रहा कार्य
शहर में 46 वार्ड है. हर वार्ड में पानी की पहुंच सहजता से हो इसके लिये जोन बनाकर काम किया जायेगा. टावर कहीं और नलकूप दूसरे स्थान पर होने के कारण पानी हर घर तक नहीं पहुंच पाता था. इसके कारण गर्मी के दिनों में हाहाकार मचना आम बात है. इस समस्या को दूर करने के लिए पानी टावर और नलकूप एक ही स्थान पर बनाये जा रहे हैं. साथ ही जोन बनाकर कार्य को धरातल पर उतारा जा रहा हैं. इससे होगा यह कि नजदीक के टावर से ही पानी की सप्लाइ की जायेगी. इससे जलापूर्ति की समस्या में कमी आयेगी.
जोन एक के वार्ड संख्या 06,07,08
जोन दो के वार्ड संख्या 30,31, 32, 33,34
जोन संख्या तीन के वार्ड संख्या 36,37,44,45, 46
जोन संख्या चार के वार्ड संख्या 27, 28, 29,
जोन संख्या पांच के वार्ड संख्या 24, 25, 26
जोन संख्या छह के वार्ड संख्या 11, 13, 15,16
जोन संख्या सात के वार्ड संख्या 35, 38, 41, 43,
जोन संख्या आठ के वार्ड संख्या 01,02, 03
जोन संख्या नौ के वार्ड संख्या 09
शहर के ये वार्ड है ड्राइ जोन
03, 30, 45, 41, 09, 11,13, 15, 16

Next Article

Exit mobile version