परेशानी होने पर हेल्प काउंटर से ले सकते हैं मदद

बिहारशरीफ : जिला निबंधन कार्यालय के हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये इन दिनों क्रांस जांच की प्रक्रिया चलायी जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत जमीन निबंधन के लिये आने वाले लोगों के सहयोग के लिये कर्मियों को लगाया गया है. किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये काउंटर पर सहजता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 4:25 AM

बिहारशरीफ : जिला निबंधन कार्यालय के हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये इन दिनों क्रांस जांच की प्रक्रिया चलायी जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत जमीन निबंधन के लिये आने वाले लोगों के सहयोग के लिये कर्मियों को लगाया गया है.

किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिये काउंटर पर सहजता से सूचना दिये जाने का आदेश दिया गया है. हेल्प काउंटर से लोग सहयोग ले सकते हैं. कोई परेशानी होने पर अधिकारी को भी सूचना दे सकते हैं. अगर कोई बिचौलियांगिरी करता है इसकी सूचना भी अधिकारी को दें. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. निबंधन कार्य में हर तरह की पारदर्शिता बरतना सरकार जिला प्रशासन का उद्देश्य है.
शनिवार को परबलपुर के शंकरडीह गांव से जमीन रजिस्ट्री कराये आये मनीष कुमार ने बताया कि कार्यालय के ऑनलाइन व्यवस्था के कारण एक घंटे में जमीन निबंधन का कार्य पूरा हो गया. इसी प्रकार सरमेरा के इसुआ गांव के संजीव कुमार ने बताया कि हेल्प काउंटर के कारण कार्य प्रणाली में सुधार आया है.जिला निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बदले हुए व्यवस्था के कारण ही एक दिन में निबंधन का कार्य संपन्न हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version