फल्गु नदी में पाइप के क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी की आपूर्ति बंद
राजगीर : शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे शहर में पानी की सप्लाई के लिए फल्गु नदी से पानी आता है. इसके लिए नारदीगंज के पास फल्गु नदी में बोरिंग है. पानी वहीं से आकर राजगीर बस स्टैंड व रोपवे वाली […]
राजगीर : शहर में पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे शहर में पानी की सप्लाई के लिए फल्गु नदी से पानी आता है.
इसके लिए नारदीगंज के पास फल्गु नदी में बोरिंग है. पानी वहीं से आकर राजगीर बस स्टैंड व रोपवे वाली टंकी में जमा होती है और लोगों को पानी मिलता है. सोमवार को फल्गु नदी में मेन पाइप 60 फुट क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण पानी वहीं बह जाता है. इसी कारण पानी शहर में नहीं पहुंच पा रहा है. पानी की सप्लाई का जिम्मा पहले पीएचईडी के पास था. अब यह नगर पंचायत की देखरेख में होता है. नगर पंचायत के कनीय अभियंता कुमार आनंद ने बताया कि सोमवार को फल्गु नदी के पास 60 फुट पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण वहां से पानी आगे नहीं आ पा रहा है. पाइप को बदलकर दूसरा पाइप लगाया जायेगा,
इसमें दो दिन का समय लगेगा. इसके लिए काम चल रहा है. पाइप बदलने के बाद पहले की तरह ही सप्लाई होने लगेगी. शहर में पानी की सप्लाई के लिए मात्र यही एक रास्ता है. इसके अलावा और कहीं भी बोरिंग नहीं है. शहरवासियों ने कहा कि सरकार को शहर में पानी की सप्लाई के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था भी करनी चाहिए, ताकि खराब होने पर दूसरे जगह से पानी की सप्लाई हो सके.