17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से राजगीर की 86 हजार आबादी को शुद्ध पेयजल

10 पंचायतों के 38 गांवों व 62 वार्डों में होगी पाइप से जलापूर्ति विश्व बैंक के सहयोग से राजगीर में निर्मित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम हुआ पूरा बिहारशरीफ : राजगीर की 10 पंचायतों के लोगों को जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. विश्व बैंक के सहयोग से निर्मित जलापूर्ति केंद्र […]

10 पंचायतों के 38 गांवों व 62 वार्डों में होगी पाइप से जलापूर्ति

विश्व बैंक के सहयोग से राजगीर में निर्मित बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम हुआ पूरा
बिहारशरीफ : राजगीर की 10 पंचायतों के लोगों को जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. विश्व बैंक के सहयोग से निर्मित जलापूर्ति केंद्र का काम पूरा हो चुका है. पाइप बिछाने का काम भी पूरा हो चुका है. पीएचइडी द्वारा इस जलापूर्ति केंद्र के उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 26 जनवरी को राजगीर बहुग्रामीण जलापूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया जाना है. राजगीर बहुग्रामीण जलापूर्ति केंद्र के शुभारंभ होने से प्रखंड की 10 पंचायतों के 38 गांवों एवं 62 वार्डों के लोगों को फायदा होगा. इससे करीब 86 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा.
जिले के 161 गांव फ्लोराइड से प्रभावित : जिले के राजगीर, सिलाव व बेन सहित अन्य प्रखंडों के 161 गांवों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा पायी गयी थी. इन गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बड़ी चुनौती थी. विश्व बैंक के सहयोग से इन गांवों में पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजलापूर्ति करने की योजना बनायी गयी थी. विश्व बैंक के सहयोग से राजगीर व सिलाव में बहुग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना शुरू की गयी है. इन योजनाओं के माध्यम से 35 पंचायतों के करीब एक करोड़ से अधिक आबादी को शुद्ध पेयजलापूर्ति की जानी है. सिलाव बहुग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना पर अभी काम चल रहा है, जबकि राजगीर बहुग्रामीण पेयजापूर्ति योजना का काम पूरा हो चुका है.
नीर निर्मल योजना के तहत बनने वाले इन जलापूर्ति केंद्रों का निर्माण जिंदल वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा किया गया है. इसके निर्माण पर 73.21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस योजना में 86 हजार 787 लोगों की आबादी लाभांवित होगी. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सामान्य श्रेणी के लोगों 450 रुपये एवं अनुसूचित जाति के लोगों को 225 रुपये देने होंगे. लोगों को 60 रुपये प्रतिमाह अदा करना होगा.
परियोजना पर नजर
परियोजना का नाम – राजगीर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना
कार्यान्वयन एजेंसी – जिंदल वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
लाभान्वित होंगी पंचायत – 10 (10)
लाभान्वित होने वाले गांव – 38
लाभान्वित होने वाली आबादी – 86787
लाभान्वित होने वाले परिवार – 8452
योजना पर खर्च – 73.21 करोड़
क्या कहते हैं अधिकारी
”राजगीर बहुग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगी. 10 पंचायतों के 38 गांवों एवं 62 वार्डों के लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा. निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इससे 86 हजार से अधिक आबादी को फायदा होगा.”
– मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें