ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, महिला की हुई मौत

बेटे के साथ पटना घर जा रही थी महिला हरनौत : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सोमवार को ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पटना जिले के पितनगंज गांव निवासी उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 7:50 AM
बेटे के साथ पटना घर जा रही थी महिला
हरनौत : थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सोमवार को ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान पटना जिले के पितनगंज गांव निवासी उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर शेखपुरा से पटना अपने घर लौट रही थी. बाइक ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
घटना के बाद चालक ट्रक के साथ फरार हो गया. हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर ट्रक सहित उसके चालक को रेल कारखाने के पास पकड़ लिया. सड़क दुर्घटना से नाराज लोगों ने शव को घटनास्थल के पास बीच सड़क पर रखकर घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोग मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग पर अड़े थे.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हरनौत थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर सड़क को जाम से मुक्त कराया. सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
कई स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे. सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि स्थानीय पुलिस घटना के बाद भी गंभीर नहीं दिखी. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद ही ट्रक व उसके चालक को पकड़ा जा सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
आरोपित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में थाने में चालक के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. मृतका का पुत्र मोनू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को टेलीफोन पर दी गयी है.घटना के बाद मृतका के पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version