कुख्यात नटवर को पुलिस ने दबोचा

सड़क लूट व डकैती कांडों का रहा है वांटेड नालंदा व जहानाबाद के कई थानों में है कांड दर्ज बिहारशरीफ : सोमवार को नालंदा पुलिस ने कुख्यात नटवर यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास से की गयी. गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ निशित प्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:26 AM

सड़क लूट व डकैती कांडों का रहा है वांटेड

नालंदा व जहानाबाद के कई थानों में है कांड दर्ज
बिहारशरीफ : सोमवार को नालंदा पुलिस ने कुख्यात नटवर यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास से की गयी. गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ निशित प्रिया के निर्देश पर लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नटवर रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास किसी से मिलने आया है. नूरसराय थाना क्षेत्र का रहने वाले इस कुख्यात अपराधी को पुलिस रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया. लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि नटवर पर लहेरी व सारे थाने के अलावे जहानाबाद के घोसी थाने के अलावे विभिन्न थानों में लूटपाट व डकैती से संबंधित कांड दर्ज है.
संगठित अपराध को देता था प्राथमिकता
नटवर यादव मुख्य रूप से संगठित अपराध को प्राथमिकता देता था.अपने चिह्नित स्थानों पर पेड़ गिराकर रोड को ब्लॉक कर राहगीरों व वाहनों से लूटपाट करने में यह माहिर रहा है. पांच माह पूर्व शहर के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर क्षेत्र स्थित एक खटाल मालिक अनुज सिंह के घर पर नटवर द्वारा ही भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस वारदात में भीड़ ने एक अपराधी को मौके पर पकड़ कर जम कर पिटाई लगा दी थी. दो दिन पूर्व नालंदा पुलिस ने नटवर गिरोह के एक शातिर अपराधी को शहर के बड़ी पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तारी की थी. मनीष कुमार नामक यह अपराधी नटवर के साथ मिलकर जहानाबाद व नालंदा के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस के अनुसार नटवर फिलहाल बसों की एजेंटी किया करता था. इसे पूर्व में नालंदा थाना क्षेत्र में कई बार देखा गया था. गिरफ्तार अपराधी से कई बिंदुओं पर विशेष पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version