हटाये गये अवैध बैनर व होर्डिंग

बिहारशरीफ : नगर प्रबंधक के नेतृत्व में मंगलवार को शहर से अवैध बैनर व होर्डिंग हटाये गये. नगर निगम के पास से शुरू हुआ यह अभियान शहर के कई भागों में चलाया गया. डीएम ऑफिस, भैंसासुर, अंबेर मोड़ आदि स्थानों पर लगे सभी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स को नगर निगम द्वारा नियुक्त मजदूरों ने हटाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 1:03 AM

बिहारशरीफ : नगर प्रबंधक के नेतृत्व में मंगलवार को शहर से अवैध बैनर व होर्डिंग हटाये गये. नगर निगम के पास से शुरू हुआ यह अभियान शहर के कई भागों में चलाया गया. डीएम ऑफिस, भैंसासुर, अंबेर मोड़ आदि स्थानों पर लगे सभी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग्स को नगर निगम द्वारा नियुक्त मजदूरों ने हटाया.

नगर प्रबंधक ने बताया कि अवैध बैनर-होर्डिंग्य हटाने का कार्य आगे भी जारी रहेगा. अगले 10 दिन तक यह अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहों के अलावा सड़कों के किनारे अवैध ढंग से लगाये गये बैनर व होर्डिंग ने कब्जा कर लिया है. बिना नगर निगम की अनुमति के सभी जगह बैनर व होर्डिंग लगा दिये गये हैं.

इससे जहां नगर निगम को करोड़ों रुपये का प्रतिवर्ष चूना लगाया जा रहा है. वही शहर को बदसूरत बना दिया गया है. नगर निगम अब इस तरह के प्रचलन को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. उन्होंने अवैध रूप से बैनर व होर्डिंग्स लगाने वालों को इस तरह की पद्धति से बाज आने की हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version