शहर में लगी अवैध 55 होर्डिंग व बैनर जब्त

भरावपर, रामचंद्रपुर मार्ग से अांबेडकर चौक होते हुए देवीसराय तक आज चलेगा अभियान बिहारशरीफ : नगर निगम के द्वारा दूसरे दिन भी शहर में अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग-बैनर हटाये गये. शहर के अस्पताल मोड़ से लेकर भरावपर होते हुए लहेरी थाना तक अभियान चलाया गया. इस मार्ग में अवैध तरीके से लगाये गये 55 होर्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:42 AM

भरावपर, रामचंद्रपुर मार्ग से अांबेडकर चौक होते हुए देवीसराय तक आज चलेगा अभियान

बिहारशरीफ : नगर निगम के द्वारा दूसरे दिन भी शहर में अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग-बैनर हटाये गये. शहर के अस्पताल मोड़ से लेकर भरावपर होते हुए लहेरी थाना तक अभियान चलाया गया. इस मार्ग में अवैध तरीके से लगाये गये 55 होर्डिंग व बैनर को जब्त कर लिया गया. बिना अनुमति के बैनर, होर्डिंग व तोरणद्वार बनाने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा इन दिनों कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में बाधा डालने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने भी आदेश है. एक सप्ताह तक निरंतर अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग, बैनर व तोरणद्वार को हटाया जायेगा. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि यह कार्रवाई जारी रहेगा.
बिना अनुमति की होर्डिंग, बैनर व तोरणद्वार बनाया जाना कानूनी है. इस बार सिर्फ जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. अगली बार से ऐसे लोगों को चिह्नित कर जुर्माने किये जायेंगे. पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक जुर्माना किये जाने का अधिकार नगर निगम को है. बिना अनुमति के तोरणद्वार बनाने वालों से पूरी राशि नगर निगम के द्वारा वसूल की जायेगी. साथ ही ऐसे लोगों को जुर्माना भी भरना होगा. सिटी मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अभियान चलाये जा रहे है. टीम में नगर नगर निगम के कर्मी भी शामिल थे. अभियान के दौरान कर संग्रहकर्ता, वार्ड जमादार निगम के सफाई कर्मी की टीम उपकरण के साथ मौजूद थे.
इन मार्गो में भी चलेगा अभियान
05.01 अस्पताल मोड़ से रांची रोड होते हुए एतवारी बाजार से कागजी मोहल्ला होते हुए अंबेर मोड़ व भैंसासुर से कागजी मोहल्ला तक
06.01 को एतबारी बाजार से मोगलकुआं होते करूणाबाग तिराहता से किसान कॉलेज तक
08.01 करूणाबाग तिराहा से बबुरबन्ना तक
09.01 अंबेर मोड़ से नईसराय होते रेलवे स्टेशन तक
10.01 को नईसराय मोड़ से बरबीधा मोड़ से बस स्टैंड होते हुए रेनवे स्टेशन लाइन तक
11.01 को भरावपर से पोस्ट ऑफिस होते हुए कमरूद्दीनगंज से भैंसासुर चौराहा.
12.01 पोस्ट ऑफिस मोड़ से पुलपर होते हुए खंदक तिराहा से बरबीधा मोड़

Next Article

Exit mobile version