कस्तूरबा स्कूल में कर्मियों के नियोजन की प्रक्रिया रद्द

नियोजन समिति निकालेगी फिर से वैकेंसी... चार वर्ष पुरानी रिक्तियों के आधार पर नियोजन नहीं बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में कर्मियों के विभिन्न रिक्त पदों पर होने वाले नियोजन को रद्द कर दिया गया है. अब विभाग द्वारा नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी सर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 6:21 AM

नियोजन समिति निकालेगी फिर से वैकेंसी

चार वर्ष पुरानी रिक्तियों के आधार पर नियोजन नहीं
बिहारशरीफ : जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में कर्मियों के विभिन्न रिक्त पदों पर होने वाले नियोजन को रद्द कर दिया गया है. अब विभाग द्वारा नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ दिनेश्वर मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियोजन के लिए 7 फरवरी 2014 को ही रिक्तियां प्रकाशित की गयी थी. लगभग चार वर्ष बीतने के बावजूद नियोजन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी. अब जिला नियोजन समिति द्वारा पूर्व में प्रकाशित उक्त विज्ञापन को रद्द करते हुए अभ्यर्थियों के द्वारा जमा कराये गये बैंक ड्राफ्ट को लौटाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी सर्वशिक्षा अभियान शाखा में आकर 3 जनवरी 2018 से 15 जनवरी 2018 के बीच अपना-अपना बैंक ड्राफ्ट वापस ले सकते हैं. डीपीओ मिश्रा ने कहा कि इससे अभ्यर्थियों को तात्कालिक परेशानी अवश्य हो सकती है, लेकिन चार वर्ष पुरानी रिक्तियों के आधार पर नियोजन, करना उचित नहीं पाया गया. जिला नियोजन समिति द्वारा जल्द ही नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय कस्तूरबा विद्यालयों में कर्मियों की नियुक्ति के प्रति गंभीर है. चार साल में रिक्तियों की संख्या के साथ-साथ आवश्यकताएं भी बढ़ी है.