सदर अस्पताल में ठप रही एक्सरे की सुविधा
बिहारशरीफ : पांचवें दिन भी रोगियों को राहत नहीं मिला है. सदर अस्पताल में आने वाले मरीज शुक्रवार को भी एक्सरे सेवा के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. सदर अस्पताल में एक्सरे सेवा पहली जनवरी से बंद है. लिहाजा जरूरतमंद रोगियों को फजीहत उठानी पड़ रही है. लिहाजा संबंधित रोगियों को एक्सरे सेवा के लिए […]
बिहारशरीफ : पांचवें दिन भी रोगियों को राहत नहीं मिला है. सदर अस्पताल में आने वाले मरीज शुक्रवार को भी एक्सरे सेवा के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. सदर अस्पताल में एक्सरे सेवा पहली जनवरी से बंद है. लिहाजा जरूरतमंद रोगियों को फजीहत उठानी पड़ रही है. लिहाजा संबंधित रोगियों को एक्सरे सेवा के लिए शहर के निजी एक्सरे जांच घरों का सहारा लेना पड़ रहा है.
इस सेवा के लिए निजी एक्सरे में रोगियों को ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. अस्पताल में एक्सरे सेवा बंद रहने से खासकर गरीब व असहाय रोगियों को सबसे अधिक फजीहत झेलनी पड़ रही है. मरीजों को इस बात का इंतजार है कि सदर अस्पताल के एक्सरे कक्ष में लगा ताला कब खुलता है. मालूम हो कि करीब एक साल से बकाये राशि का भुगतान नहीं हुआ है. लिहाजा व्यवस्थापक ने एक्सरे सेवा को बंद कर दिया है. अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि एक्सरे सेवा को पुन: चालू करने के लिए विभागीय पहल तेज कर दिया गया है. संभावना है कि बहुत जल्द ही यह सेवा पुन: चालू हो सकेगी.