मानव शृंखला को लेकर निकाली बाइक रैली
कतरीसराय (नालंदा) : 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए बीडीओ संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर शिक्षकों द्वारा बुधवार को बाइक रैली निकाली गयी. इस रैली का नेतृत्व बीआरपी अजय प्रसाद द्वारा किया गया. रैली प्रखंड मुख्यालय से चलकर मैरा बरीठ, दरवेशपुरा, विलारी, कटौना आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर […]
कतरीसराय (नालंदा) : 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए बीडीओ संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर शिक्षकों द्वारा बुधवार को बाइक रैली निकाली गयी. इस रैली का नेतृत्व बीआरपी अजय प्रसाद द्वारा किया गया. रैली प्रखंड मुख्यालय से चलकर मैरा बरीठ, दरवेशपुरा, विलारी, कटौना आदि दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. अंत में रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी.
रैली में सैकड़ों शिक्षकों
ने भाग लिया.