भूमि विवाद में हिंसक झड़प, एक गंभीर
करायपरसुराय (नालंदा) : जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरीबिगहा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरी विगहा गांव […]
करायपरसुराय (नालंदा) : जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरीबिगहा की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकरी विगहा गांव निवासी राजेंद्र गोप एवं मधु गोप के बीच सोमवार को पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें मधु गोप गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायल को इलाज के लिए करायपरसुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां जख्मी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश मालाकार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मगर किसी भी गुट द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.