15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन बैरिकेडिंग का छिलका बना मौत का पुल

अनदेखी. दो सगे भाइयों की मौत के बाद फिर हुआ हादसा, दो युवक गंभीर, विभाग बेखबर हिलसा/करायपरसुराय (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में स्थित चंदकुरा छिलका मौत का पुल बन गया है. हाल ही में दो सगे भाई की मौत के बाद बीते रविवार की देर शाम को हादसे में दो युवक गंभीर रूप से […]

अनदेखी. दो सगे भाइयों की मौत के बाद फिर हुआ हादसा, दो युवक गंभीर, विभाग बेखबर

हिलसा/करायपरसुराय (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में स्थित चंदकुरा छिलका मौत का पुल बन गया है. हाल ही में दो सगे भाई की मौत के बाद बीते रविवार की देर शाम को हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण हादसा में कई लोगों की जान चली गयी तो कई अपंग हो गये. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला हिलसा-फतुहा मार्ग स्थित बना चंदकुरा छिलका में बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण अक्सर हादसा होता रहता है.
हाल ही में तीन दिन पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांव निवासी दो सगे भाई रहीश कुमार उर्फ गुड्डू एवं छोटे भाई जीतेंद्र कुमार की मौत उस समय हो गया था. जब पटना से घर लौटने के दौरान घने कोहरे के कारण सड़क किनारे बना छिलका का गड्ढा पता नहीं चला और मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इतना बड़ा हादसा लोगों के मन से हटा भी नहीं था कि रविवार की देर शाम उक्त छिलका पुल का शिकार दो युवक घायल हो गये. करायपरसुराय थाना क्षेत्र के मेढ़मां गांव निवासी संतोष कुमार व चिकसौरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी धनंजय कुमार दोनों बाइक से घर जा रहे थे. तभी देर शाम को बाइक दुर्घटना हो गयी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बैरिकेडिंग होती तो दोनों भाई की बच जाती जान:
हिलसा-फतुहा मार्ग में चंदकुरा छिलका में बैरेकिडिंग होती तो शायद दोनों सगे भाई की जान बच जाती. लेकिन प्रशासन व विभागीय लापरवाही के कारण हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांवका आईटीबीपी जवान रहीश कुमार उर्फ गुड्डू व इसके होनहार छोटे भाई जीतेंद्र कुमार की काल के गाल में समाना पड़ गया. इस हादसे ने न सिर्फ दो मासूम के माथे से पिता का साया छिन गया. बल्कि पूरे परिवार की खुशी मिटा दिया.
हादसा की है मुख्य वजह:
चंदकुरा छिलका के पास अक्सर हादसा की मुख्य वजह यह माना जाता रहा है कि उत्तर व दक्षिण दिशा से मिलने वाली हिलसा-फतुहा मार्ग पर तीखा मोड़ के साथ सड़क की सतह में पुल की गहरायी है. इस कारण दोनों दिशा से आने वाले वाहन को पता नहीं चल पता है और हादसे का शिकार होना पड़ जाता है.
सीओ ने की पहल तो बांस की बनी बैरिकेडिंग:दो सगे भाई की मौत के बाद फिर हुए हादसा के बाद करायपरसुराय सीओ अरुण कुमार ने पहल करते हुए उक्त छिलका पुल पर बैरिकेडिंग निर्माण कराने के लिए वरीय पदाधिकारी से लेकर पथ निर्माण विभाग को पत्र भेजकर प्रस्ताव रखा. जिसके बाद चंदकुरा छिलका के पास वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल बांस की बैरिकेडिंग की गयी.
आश्रितों को दिया गया चार-चार लाख का चेक:दो दिन पूर्व हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चंदकुरा छिलका के पास हादसे में दो सगे भाई के मौत में सोमवार को मृतक के आश्रितों को सीओ अरुण कुमार व बीडीओ डॉ अजय कुमार द्वारा चार-चार लाख का चेक दिया गया. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा गांव निवासी रहीश कुमार उर्फ गुड्डू व इनके छोटे भाई जीतेंद्र कुमार की मौत दो दिन पूर्व पटना से घर लौटने के दौरान हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में चंदकुरा छिलका के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गयी थी. जहां सोमवार को आपदा के तहत मृतक रहीश कुमार उर्फ गुड्डू की पत्नी कविता देवी व मृतक जीतेंद्र कुमार की मां शांति देवी को सीओ अरुण कुमार व बीडीओ डॉ अरुण कुमार के द्वारा चार-चार लाख का चेक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें