22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब मरीजों को इलाज कराना हो रहा मुश्किल

निजी क्लिनिक में एक्सरे कराने की बनी है बाध्यता बिहारशरीफ : रोगियों को बंद पड़े एक्सरे को पुन: चालू होने की आस लगी है. पिछले सोलह दिनों से जरूरतमंद रोगियों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. सदर अस्पताल में पीपी मोड पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को एक्सरे सेवा उपलब्ध […]

निजी क्लिनिक में एक्सरे कराने की बनी है बाध्यता

बिहारशरीफ : रोगियों को बंद पड़े एक्सरे को पुन: चालू होने की आस लगी है. पिछले सोलह दिनों से जरूरतमंद रोगियों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. सदर अस्पताल में पीपी मोड पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को एक्सरे सेवा उपलब्ध करायी जा रही थी. लेकिन, बकाये राशि का भुगतान नहीं होने से यह सेवा बंद पड़ी है. सेवा बंद रहने से रोगियों को इन दिनों शहर के निजी एक्सरे व जांच घरों का सहारा लेना पड़ रहा है. निजी एक्सरे घरों में एक्सरे कराने में रोगियों को जेब से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बकाये राशि के भुगतान की दिशा में ठोस प्रयास करने में लगे हैं, ताकि मरीजों को पुन: इसकी सेवा मिल सके.
एक साल से राशि का नहीं हुआ भुगतान : पीपी मोड पर संचालित हो रहे एक्सरे सेवा के संचालक को एक साल से राशि का भुगतान नहीं हो सका है. बकाये राशि का भुगतान नहीं होने से एक्सरे व्यवस्थापक ने पहली जनवरी, 2018 से इसकी सेवा बंद कर दी है. व्यवस्थापक का कहना है कि जब राशि का भुगतान होगा तो पुन: इसकी सेवा बहाल हो सकेगी. व्यवस्थापक ने बताया कि बकाये राशि के भुगतान के लिए पिछले माह सिविल सर्जन से लेकर अस्पताल उपाधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक को आवेदन दिया था पर अभी तक बकाये राशि का भुगतान नहीं हो सका है.
निराश होकर लौट रहे मरीज
सदर अस्पताल में जो मरीज इलाज के लिए आते हैं खासकर जिन्हें एक्सरे जांच की आवश्यकता पड़ती है तो डॉक्टर के परामर्श पर्ची लेकर अस्पताल के एक्सरे जांच कक्ष की ओर रुख कर जाते हैं. कक्ष के पास पहुंचने पर उसमें ताला लटका देख मायूस हो जाते हैं. मरीज एक दूसरे से पूछते नजर आते हैं कि एक्सरे जांच घर का ताला कब खुलेगा इसका जवाब शायद ही अस्पताल के कोई कर्मी सटीक रूप से दे पा रहे हैं.
मंगलवार को भी कई रोगी निराश होकर लौट गये. डॉक्टर के परामर्श के अनुरूप अस्पताल में संबंधित मरीजों का एक्सरे नहीं हो सका. मरीज व उनके परिजन सलाह पर्ची लेकर अस्पताल से बाहर जाने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें