महादलित टोलों में बुजुर्ग देंगे तिरंगे को सलामी

बिहारशरीफ : जिले के महादलित टोलों में बुजुर्गों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. जिला प्रशासन के द्वारा टोलों का चयन कर लिया गया है. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को हरदेव भवन में बैठक की गयी.गणतंत्र दिवस समारोह को पूरी भव्यता से मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 4:06 AM

बिहारशरीफ : जिले के महादलित टोलों में बुजुर्गों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. जिला प्रशासन के द्वारा टोलों का चयन कर लिया गया है. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को हरदेव भवन में बैठक की गयी.गणतंत्र दिवस समारोह को पूरी भव्यता से मनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जायेगी.

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस उद्देश्य से आयोजित बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि ग्राउंड सहित रंगाई-पुताई एवं झांकी की भी पूरी तैयारी हो. जिन-जिन विभागों के द्वारा झांकी निकाली जानी है वह आपने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दें. उन्होंने फैंसी क्रिकेट मैच के भी आयोजन की तैयारी करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी से परेड की भी तैयारी शुरू हो जाये.
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल, मेयर वीणा कुमारी, उपमेयर फूल कुमारी, डीटीओ शैलेन्द्रनाथ,वरीय डिप्टी कलेक्टर रामबाबू, डीएसओ जयशंकर उरांव समेत सभी विभागों के अधिकारी व विभिन्न स्कूलों तथा अन्य सांस्कृतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version