ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत, दो मजदूर जख्मी

बिहारशरीफ : स्थानीय मंगलास्थान के पास एनएच 31 पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य मजदूर जख्मी हैं. घटना शुक्रवार को लगभग दो बजे उस समय घटी जब मंगलास्थान के लगभग 100 मीटर दक्षिण सड़क पर ट्रक चालक के ठीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 5:58 AM

बिहारशरीफ : स्थानीय मंगलास्थान के पास एनएच 31 पर एक ईंट लदी ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य मजदूर जख्मी हैं. घटना शुक्रवार को लगभग दो बजे उस समय घटी जब मंगलास्थान के लगभग 100 मीटर दक्षिण सड़क पर ट्रक चालक के ठीक सामने आ गया. ट्रक से बचने के लिए ट्रैक्टर ड्राइवर के द्वारा की गयी कोशिश में ट्रैक्टर का डाला पलट गया, जिसके नीचे दब जाने से मुकेश कुमार की मौत हो गयी.

इस दुर्घटना में नवादा जिला निवासी रविन्द्र चौहान को गंभीर चोट आई हैं, जिसका इलाज गिरियक के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. मृतक मुकेश कुमार 21 वर्ष नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के आदमहपुर गांव निवासी कारू मांझी का पुत्र है. वह नवादा जिले के कंदोपुर ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था. अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी मजदूर ट्रैक्टर पर ईंट लादकर बिहारशरीफ आ रहे थे.

इसी क्रम में दुर्घटना घटी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा मजदूर मुकेश कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की खबर सुनकर परिजन भी सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंच गये. जहां मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इस संबंध में कहीं कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version