वारदात. नगर थाने के मुरौरा खंधे में फेंका शव
पत्नी ने अज्ञात पर दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
बिहारशरीफ : खेत में बोने के लिए बोड़ा-भिंडी का बीज लाने बाजार गये युवक की हत्या कर शव को खंधे में फेंक दिया गया. बुधवार की सुबह ग्रामीण जब कृषि कार्य के लिए खंधे में गये तो शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मृत युवक की पहचान तिउरी गांव निवासी स्व. वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र कौशल किशोर वर्मा के रूप में की गयी है. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मां रीना देवी ने बताया कि उसका पुत्र कौशल किशोर वर्मा मंगलवार को बाजार से बोड़ा-भिंडी का बीज लाने गया था.
देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चल सका. रीना देवी ने बताया कि घरवालों को यह अंदेशा था कि उसका पुत्र स्थानीय सकुनत मोहल्ला स्थित ननिहाल चला गया होगा. बुधवार की सुबह उसका शव मिला. कौशल किशोर वर्मा दिल्ली में किसी फैक्टरी में काम करता था. करीब एक माह पहले घर आया था. उसकी पत्नी रीता देवी ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. थानाध्यक्ष केशव कुमार ने बताया कि पहली नजर में विषाक्त भोजन से मौत की आशंका है.
परिवार का छिन गया सहारा, बेसहारा हो गये बच्चे
कौशल किशोर वर्मा तीन भाइयों में बड़ा था. पत्नी रीता देवी व तीन नाबालिग बच्चों के सिर पर से सहारा उठ गया. इनके पास संपत्ति के नाम पर एक बीघा जमीन है, जिससे गुजारा होना संभव नहीं लग रहा है. बड़ा बेटे नीरज की उम्र 10 वर्ष तथा दूसरे पुत्र निखिल की उम्र छह वर्ष है. सबसे छोटी बेटी तीन साल की है. पिता की मौत से अनजान बच्चों को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है. मां व पत्नी बार-बार शव से लिपट कर रो रही है.