प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे किशोर की दुर्घटना में गयी जान

अस्थावां (नालंदा) : सारे थाना क्षेत्र के जाना गांव के पास बुधवार की देर रात सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे किशोर की डीजे वैन के नीचे दबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी अशोक राम का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. वह बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 5:57 AM

अस्थावां (नालंदा) : सारे थाना क्षेत्र के जाना गांव के पास बुधवार की देर रात सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे किशोर की डीजे वैन के नीचे दबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान अस्थावां गांव निवासी अशोक राम का 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. वह बुधवार की शाम साथियों के साथ जाना गांव के तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने गया था.

लौटने के क्रम में वह डीजे वाहन से नीचे गिर गया और दब गया. इससे राहुल की मौत हो गयी. दुर्घटना में दो अन्य किशोर को भी चोट लगी है. इस संबंध में सारे के थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि डीजे वैन में बैठे लोगों में से राहुल नीचे गिर गया था. वह पीछे बंधी ट्रॉली के नीचे आकर वह बुरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही राहुल के परिजन रोने-बिलखने लगे. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version