वाहन के धक्के से सड़क पार कर रहे युवक की मौत, लोगों ने की तोड़फोड़

नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर एनएच-31 को किया जाम गिरियक (नालंदा) : एनएच 31 पर पावापुरी मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान मंगलवार की शाम में एक वाहन से कुचल कर घोसरावां निवासी भोला पांडेय की मौत हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ते से गुजरने वाले कई वाहनों के शीशे फोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 1:25 AM

नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर एनएच-31 को किया जाम

गिरियक (नालंदा) : एनएच 31 पर पावापुरी मोड़ के पास सड़क पार करने के दौरान मंगलवार की शाम में एक वाहन से कुचल कर घोसरावां निवासी भोला पांडेय की मौत हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ते से गुजरने वाले कई वाहनों के शीशे फोड़ दिये. नाराज ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर गिरियक बीडीओ, थानाध्यक्ष व पावापुरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम हटाने में जुटी है.
बताया जाता है कि मृतक भोला पांडेय बिहारशरीफ से बस पर सवार होकर पावापुरी आ रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार बस से उतर कर सड़क पार करने के दौरान विपरित दिशा से आ रहे वाहन भोला पांडेय को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना के बाद से पावापुरी मोड़ के पास एनएच 31 जाम है, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी गयी. अधिकारी सड़क जाम कर रहे नाराज लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने के प्रयास में जुटे हैं, मगर नाराज लोग जाम हटाने को राजी नहीं है. समाचार संकलन करने गये पत्रकारों को भी लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version