जल्द शुरू होगा कारगिल बस पड़ाव, सात मार्च को होगी डाक
सात मार्च को नगर निगम में होगी डाकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
सात मार्च को नगर निगम में होगी डाक
बंदोबस्ती की जमानत राशि दो लाख रुपये
बिहारशरीफ : शहर की दक्षिण छोर पर बना कारगिल बस पड़ाव को चालू करने की दिशा में अब तक कई बार प्रयास किया जा चुका है. लेकिन, अब तक चालू नहीं हो सका है. इससे लोगों में नाराजगी व गुस्सा भी है. नगर निगम की बंदोबस्ती सूची में इस बस पड़ाव को डालने से एक बार फिर से शहर के लोगों आस जगी है. रामचंद्रपुर के साथ इस बार कारगिल बस पड़ाव की भी बंदोबस्ती की जायेगी. सात मार्च को नगर निगम कार्यालय में बोली के आधार पर दोनों पड़ावों की डाक की जायेगी. सात मार्च को बंदोबस्ती कार्य पूरा नहीं होने की स्थिति में पुन: नौ मार्च को की जायेगी. रामचंद्रपुर बस पड़ाव की बंदोबस्ती के लिये जमानत राशि छह लाख व कारगिल बस पड़ाव की बंदोबस्ती की जमानत राशि दो लाख रुपये तय किये गये है. वैसे पांच साल के बाद भी कारगिल बस स्टैंड चालू नहीं हो सका है.
स्टैंड बनने के बाद कई बार उद्घाटन की तिथि भी तय की जा चुकी है. नगर निगम के द्वारा स्टैंड बनाये जाने पर करीब सवा एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है. स्टैंड बनने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी. दो जगहों पर स्टैंड होने से जाम से निजात मिलेगी. पर सार्थक नहीं पाया है.
राजगीर-गया रूट के वाहनों का होगा परिचालन
इस स्टैंड से राजगीर व गया मार्ग की वाहनों का परिचालन होगा. नगर निगम के द्वारा बंदोबस्ती किये जाने के बाद लाइट व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी जायेगी. नगर निगम के द्वारा बंदोबस्ती व बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने के बाद परिवहन कार्यालय के द्वारा वाहनों का परिचालन शुरू करा दी जायेगी.