पैक्स अध्यक्ष की हत्या कर निकालीं आंखें

गांव के ही चार लोग नामजद, तीन अज्ञात पर भी प्राथमिकी बिहारशरीफ / सरमेरा : सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार (28 वर्ष) की हत्या कर अपराधियों ने दोनों आंखें निकाल लीं. सोमवार की सुबह शव गांव के दक्षिण-पश्चिम स्थित गिद्वी खंधा के पइन में फेंका हुआ मिला. पंकज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 1:18 AM

गांव के ही चार लोग नामजद, तीन अज्ञात पर भी प्राथमिकी

बिहारशरीफ / सरमेरा : सरमेरा थाना क्षेत्र के बड़ी मलावा गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार (28 वर्ष) की हत्या कर अपराधियों ने दोनों आंखें निकाल लीं. सोमवार की सुबह शव गांव के दक्षिण-पश्चिम स्थित गिद्वी खंधा के पइन में फेंका हुआ मिला. पंकज के बड़े भाई के बयान पर बड़ी मलावा गांव के बजरंगी सिंह, नरेंद्र सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह, अनिल सिंह के पुत्र गौरव सिंह एवं गौस नगर गांव के मोहन प्रसाद समेत तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मृतक के बड़े भाई रणजीत कुमार ने बताया कि रविवार की रात लगभग 10 बजे पंकज के मोबाइल पर कॉल आया. वह पांच मिनट में लाैटने की बात कह कर बाहर निकल गया. वापस नहीं आने पर जब उनके मोबाइल पर कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला तो सरमेरा थाने में उसके गायब होने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. रणजीत ने बताया कि पिछली 23 जनवरी की रात गौस नगर स्थित
पैक्स अध्यक्ष की…
सरस्वती पूजा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उसी गांव के मोहन प्रसाद से पंकज का विवाद हुआ था. परिजन इस विवाद से हत्या को जोड़ कर देख रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर सरमेरा थानाध्यक्ष उदय शंकर सिंह, शंभु शरण प्रसाद, इंस्पेक्टर जेपी यादव समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Next Article

Exit mobile version