राजगीर कुंड पर बनी दुकान जलने के सदमे में महिला की गयी जान

बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी राजगीर (नालंदा) : लेनिन नगर निवासी 55 वर्षीया गीता देवी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक के पुत्र रंजन कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को कुंड क्षेत्र में स्थित उनकी दो दुकानें आग से जल गयी थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:50 AM

बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी

राजगीर (नालंदा) : लेनिन नगर निवासी 55 वर्षीया गीता देवी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक के पुत्र रंजन कुमार व पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को कुंड क्षेत्र में स्थित उनकी दो दुकानें आग से जल गयी थी. इस घटना के बाद से ही उसकी माता गीता देवी सदमे में थी. अगलगी की इस घटना से वह उबर नहीं पा रही थी.
वह सरकार से मुआवजा की आस लगायी थी. मुआवजा नहीं मिलते देख उसका धीरज जवाब देता जा रहा था. बुधवार को अचानक उसे हार्ट अटैक हो गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों आग लगने से कुंड पर स्थित दो दुकानें खाक हो गयी थीं़ इससे माता जी को काफी सदमा लगा था और बीमार हो गयी.

Next Article

Exit mobile version