परीक्षा केंद्र देखने आयी परीक्षार्थी की गयी जान
घटनास्थल को लेकर तीन थानों की पुलिस रही उलझी परीक्षार्थी की मौत के बाद तरह-तरह के उठ रहे सवाल बिहारशरीफ : मैट्रिक परीक्षा का सेंटर देखने बिहारशरीफ आयी एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के कैलापर गांव निवासी उदय पासवान की 16 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में […]
घटनास्थल को लेकर तीन थानों की पुलिस रही उलझी
परीक्षार्थी की मौत के बाद तरह-तरह के उठ रहे सवाल
बिहारशरीफ : मैट्रिक परीक्षा का सेंटर देखने बिहारशरीफ आयी एक परीक्षार्थी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के कैलापर गांव निवासी उदय पासवान की 16 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी है. घटनास्थल को लेकर जिले के तीन थानों की पुलिस उलझी रही. मृतका के परिजन भी घटनास्थल को लेकर असमंजस में हैं. इधर, सदर अस्पताल पहुंची मृतका की मां अपने पुत्री के शव के पास दहाड़ मारते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी.
शव के पोस्टमार्टम को लेकर भी दलबल के साथ पहुंची थाना पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. तत्पश्चात मृतका के चाचा के अस्पताल पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका. घटना कब, कैसे और किस समय घटी जैसी बिंदुओं की जांच के लिए बिहारशरीफ से कई पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ कथित घटनास्थल (अस्थावां थाने के मुस्तफापुर पेट्रोल पंप के समीप) के लिए रवाना हो चुके हैं.
घटनास्थल को लेकर असमंजस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जख्मी परीक्षार्थी खुशबू को एक युवक लेकर सदर अस्पताल पहुंचा था लेकिन यहां आते ही उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर मृतका के परिजन भी पहुंचे थे. युवक परिजनों को बता रहा था कि यह घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पेट्रोल पंप के समीप हुई है. लेकिन मृतका के परिजन इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे थे. तत्पश्चात, केस दर्ज कर शव का अंत्यपरीक्षण कराने अस्पताल पहुंचे लहेरी एवं बिहार थाना की पुलिस भी घटनास्थल को लेकर तकरीबन डेढ़ घंटे तक उलझी रही. इधर, अस्थावां थाना पुलिस भी घटनास्थल पर जाकर पूछताछ की तो कुछ स्पष्ट नहीं हो सका था.
मौत के कारणों की चहल रही पड़ताल: खुशबू की मौत एवं घटनास्थल को लेकर अस्पताल में परिजनों एवं एक युवक के बीच हो रही नोक-झोंक के बीच जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही थीं. कोई इसे प्रेम प्रसंग की कड़ी से जोड़कर मृतका के प्रेमी के घायल होने की बात कह रहे थे तो कोई बाइक हादसे में हुई मौत बता रहे थे. कुछ लोग यह भी कहते सुने गये कि सिलाव का एक युवक यानी मृतका का प्रेमी घटना के बाद फरार हो गया है.