होली में इलाज की रहेगी मुकम्मल व्यवस्था

बिहारशरीफ : होली में किसी तरह की इमरजेंसी से निबटने की मुकम्मल तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है. जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा भी जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. लोगों को सहज रूप से चिकित्सा सेवा का लाभ मिले इसके लिए जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:30 AM

बिहारशरीफ : होली में किसी तरह की इमरजेंसी से निबटने की मुकम्मल तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है. जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा भी जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. लोगों को सहज रूप से चिकित्सा सेवा का लाभ मिले इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो मेडिकल टीमों का गठन कर दिया गया है. गठित टीमें एक मार्च से काम करनी शुरू कर देंगी. गठित टीमों में चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर पारा मेडिकल कर्मचारी शामिल किये गये हैं. डीएम के निर्देशानुसार दो मेडिकल टीमें अलग-अलग स्थानों पर काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से जिला मुख्यालय में दो जगहों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इनमें जिला नियंत्रण कक्ष व लहेरी नियंत्रण कक्ष शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version