हादसे के जिम्मेदार चालकों का रद्द होगा लाइसेंस
बिहारशरीफ : सड़क दुर्घटनाओं के कारण हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है. सड़क पर वाहन के धक्के से होनेवाली मौत से परिवार की खुशियां छीन जाती हैं. इन घटनाओं का कारण तेज गति से वाहनों का परिचालन है. इस तरह की होनेवाली घटनाओं की स्टडी के बाद परिवहन विभाग ने नयी पहल […]
बिहारशरीफ : सड़क दुर्घटनाओं के कारण हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है. सड़क पर वाहन के धक्के से होनेवाली मौत से परिवार की खुशियां छीन जाती हैं. इन घटनाओं का कारण तेज गति से वाहनों का परिचालन है. इस तरह की होनेवाली घटनाओं की स्टडी के बाद परिवहन विभाग ने नयी पहल की है. सड़क हादसों के जिम्मेदार वाहनों के परमिट व चालकों के लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान विभाग ने किया है. इसका निर्देश जिला परिवहन कार्यालय को दिया गया है.
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पत्र भेजकर इसका पालन करने का आदेश दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्रनाथ ने बताया कि आदेश मिला है, अब इस पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वाहनों के नंबर व चालकों के नामों की सूची मांगी जायेगी, जिसके अनुसार चालकों के लाइसेंस के साथ वाहनों के परमिट भी रद्द कर दिये जायेंगे.