मोबाइल फटा, बाल-बाल बचा युवक
बिहारशरीफ : नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी गांव निवासी विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी अमिताभ कुमार का मोबाइल ब्लास्ट कर गया. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. अमिताभ कुमार ने बताया कि फ्रेंचाइजी का काम खत्म कर गुरुवार की रात घर लौटे थे. घर पहुंचने के बाद मोबाइल को सोफे पर रखकर खाना खाकर सो […]
बिहारशरीफ : नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर तियारी गांव निवासी विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी अमिताभ कुमार का मोबाइल ब्लास्ट कर गया. हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. अमिताभ कुमार ने बताया कि फ्रेंचाइजी का काम खत्म कर गुरुवार की रात घर लौटे थे. घर पहुंचने के बाद मोबाइल को सोफे पर रखकर खाना खाकर सो गये थे.
रात में एकाएक मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया. मेरे पिताजी को लगा कि घर में कहीं चोर तो नहीं घुस गया है. इसे देखने के लिए बैठक वाले कमरे की बत्ती जलायी तो सोफे से धुआं उठ रहा था और उस पर रखा मोबाइल जला हुआ है. अमिताभ कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसने विद्युत विभाग में फ्रेंचाइजी का काम लिया था. इसके तहत उसे उपभोक्ताओं को मीटर रीड कर बिजली बिल जेनरल कर देना था. इसके लिए मोबाइल की जरूरत थी. उसने मोबाइल खरीदा था. अमिताभ कुमार ने बताया कि इस मामले में मोबाइल कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम पर केस करूंगा.