राजगीर (नालंदा) : स्थानीय एचडीएफसी बैंक की शाखा में फर्जी आधार कार्ड से खाता खोलने का मामला सामने आया है. राजगीर के दांगी टोला निवासी स्व रामकिशुन प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार के आधार कार्ड पर एचडीएफसी बैंक में दूसरे व्यक्ति का खाता खोल कर लिंक कर दिया गया है. उस खाते में पिछले एक साल से गैस की सब्सिडी की राशि आ रही थी. पीड़ित रंजन कुमार ने बताया कि पीएनबी की शाखा में खाता संख्या 6677000100042933 है,
जो उनके गैस उपभोक्ता संख्या -20412591 से लिंक है. इस खाते में आधार दर्ज है. एक-दो बार उसके खाते में गैस सब्सिडी की राशि आयी, मगर पिछले एक साल से बंद थी. उसने अपना आधार कार्ड पीएनबी की स्थानीय शाखा व गैस एजेंसी में जमा किया था. उसने बताया कि जब उसके खाते में गैस सब्सिडी की राशि नहीं आने लगी तो इसकी शिकायत करने इंडियन गैस एजेंसी कार्यालय गया. वहां से उसे जानकारी मिली कि सब्सिडी हर बार खाते में भेजी जा रही है.
जांच करने पर पता चला कि गैस की सब्सिडी अशोक नगर निवासी रंजन कुमार के खाते में जा रही है. उसने बताया कि पिछले नौ बार से गैस सब्सिडी रंजन कुमार के खाते में गैस एजेंसी द्वारा ट्रांसफर किया जा रहा है. उसने बताया कि एचडीएफसी बैंक की शाखा में इसकी जानकारी लेने गया तो कुछ बताने से इन्कार कर दिया गया. इसके बाद इस मामले की ऑनलाइन शिकायत की.