25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक छत के नीचे पीड़िता को मिलेगा न्याय, बनेगा भवन

सदर प्रखंड परिसर में बनाया जायेगा भवन बिहारशरीफ : एक ही स्थान पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जल्द ही जिले में की जायेगी. इसके लिए जगह का चयन कर भवन बनाये जाने की योजना है. वन स्टॉप केंद्र इसके लिये खोला जायेगा. महिला सशक्तीकरण की दिशा में सार्थक पहल है. वैसे महिला हेल्पलाइन […]

सदर प्रखंड परिसर में बनाया जायेगा भवन

बिहारशरीफ : एक ही स्थान पर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जल्द ही जिले में की जायेगी. इसके लिए जगह का चयन कर भवन बनाये जाने की योजना है. वन स्टॉप केंद्र इसके लिये खोला जायेगा. महिला सशक्तीकरण की दिशा में सार्थक पहल है. वैसे महिला हेल्पलाइन से महिलाओं को न्याय मिल रहा है. इसी की एक और कड़ी वन स्टॉप केंद्र होगा. 30 लाख 44 हजार रुपये भवन बनाये जाने की योजना है. इस केंद्र के खुल जाने से महिला उत्पीड़न से लेकर यौनशोषण की शिकार महिलाओं को एक छत के नीचे इलाज से लेकर न्याय के लिये काउंसेलिंग की व्यवस्था की जायेगी.
महिला हेल्प लाइन की महिला पर्रामशी इंदू प्रभा व पुरुष पर्रामशी संजय कुमार ने बताया कि केंद्र में कानूनी सलाह वकील के द्वारा दिये जायेंगे. 24 घंटे केंद्र में महिलाओं की चिकित्सा सेवा की व्यवस्था होगी. 2007 से अब तक जिला समेत अन्य स्थानों की महिलाओं को महिला हेल्पलाइन के द्वारा न्याय दिलाया जा चुका है. महिला हेल्पलाइन महिलाओं को न्याय दिलाने के लिये कारगर साबित हो रही है. 2007 में जब अस्तित्व में आया. तब से लेकर अब तक एक आठ सौ महिलाओं को न्याय मिल चुका है.
फरवरी, 2018 में 12 महिलाओं को न्याय दिलाया गया. इसमें पीड़ित महिलाओं में अधिकतर घरेलू हिंसा से संबंधित है. पारिवारिक विवाद में पति, ससुर व ससुराल पक्ष के द्वारा प्रताड़ना के मामले भी है. बुजुर्ग सास को प्रताड़ित किये जाने के मामले भी शामिल है. सामाजिक पुनर्वास के तहत पीड़िता को इलाज व न्यायलय खर्च व रोजगार करने के लिये मदद भी दिये जाते है. अब तक 30 महिलाओं को पांच हजार से लेकर छह हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें