बिहार : अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट छह लोगों की मौत, 18 हुए घायल, सीएम ने दिया जांच का आदेश
बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में गुरुवार की देर रात अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के चार लोगों समेत छह की मौत हो गयी. इसके अलावा 18 लोग घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच घायलों […]
बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ले में गुरुवार की देर रात अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक ही परिवार के चार लोगों समेत छह की मौत हो गयी.
इसके अलावा 18 लोग घायल हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से पांच घायलों को पटना रेफर किया गया है, जहां मुख्य आरोपित मो. सरफराज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. विस्फोट इतना भयानक था कि पटाखा फैक्टरी वाले मकान समेत आसपास के अन्य चार मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जांच का आदेश दिया है. शुक्रवार की सुबह घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहारशरीफ-पटना पथ को खासगंज मोड़ के पास जाम कर हंगामा और आगजनी की.
घटना के बाद खासगंज मोहल्ले में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सरफराज खासगंज में किराये के मकान में रहकर करीब 30 वर्षों से पटाखा और बम बनाने का काम कर रहा था. गुरुवार की रात उसके मकान में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ. इसके बाद करीब दो घंटे तक रुक-रुककर पटाखे और बम फूटते रहे. इस दौरान घर में रखा रसोई गैस का सिलिंडर भी फट गया. पटाखों और बमों की आवाज से खासगंज समेत आसपास का मुहल्ला दहल गया.
सूचना पाकर डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, सदर डीएसपी निशित प्रिया, विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी ज्योति प्रकाश समेत कई थानों के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गये. मौके पर अग्निशामक दस्ता भी पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आसपास के लोगों ने भी अगलगी की घटना के बाद कई घायलों को जान पर खेल कर क्षतिग्रस्त मकानों से बाहर निकाला.
मरनेवालों में एक ही परिवार चार सदस्य : विस्फोट में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. मृतकों में मो. सरफराज आलम, उसका तीन वर्षीय पुत्र सरताज, चार वर्षीया पुत्री कनीज फातमा व नवजात समायरा शामिल हैं. दो अन्य मृतकों में खासगंज मोहल्ले के 40 वर्षीय मुन्ना पंडित आैर अख्तर अंसारी की 15 वर्षीया पुत्री शाइस्ता शामिल हैं.
सीएम ने दिया घटना की जांच का आदेश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में छह लोगों की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घटना की जांच का आदेश दिया है. कमिश्नर और डीआईजी इसकी संयुक्त रूप से जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी.
सीएम ने कहा कि विस्फोट से अगल-बगल के जो घर क्षतिग्रस्त हुए है, उन्हें सहायता दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
एटीएस की टीम पहुंची, सोहसराय थानाध्यक्ष निलंबित
पटना से डीआईजी राजेश कुमार ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही विस्फोट की जांच करने पटना से एटीएस की आठ सदस्यीय टीम भी पहुंची. एटीएस के डीएसपी कुंदन कुमार ने घटनास्थल से कई सैंपल लिये. घटना के बाद सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है.