स्कूली वाहन व बाइक की टक्कर में एक की गयी जान, तीन जख्मी

हिलसा (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गयी और वाहन चालक सहित दो स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गये. चिकसौरा थाने के मरांची गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद के पुत्र अवध प्रसाद उर्फ कारू (45 वर्ष) सोमवार को हिलसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 12:59 AM

हिलसा (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गयी और वाहन चालक सहित दो स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गये. चिकसौरा थाने के मरांची गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद के पुत्र अवध प्रसाद उर्फ कारू (45 वर्ष) सोमवार को हिलसा से डीजल लेकर बाइक से गांव जा रहा था.

इसी दौरान हिलसा -फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल की कार से टक्कर हो गयी. इससे बाइक चालक अवध प्रसाद उर्फ कारू की मौत पर हो गयी. वहीं, स्कूल वाहन के ड्राइवर अर्जुन प्रसाद एवं उस पर सवार दो स्कूली बच्चियां जख्मी हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेजा तथा क्षतिग्रस्त स्कूल वाहन को जब्त कर लिया. इस मामले में वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

20 दिन बाद थी बेटी की शादी, उससे पहले उठ गयी पिता की अरथी
हादसे का शिकार हुए चिकसौरा थाना क्षेत्र के मरांची गांव निवासी अवध प्रसाद की इकलौती बेटी प्रीति कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार से रिश्ता तय हुई थी. तिलक का रस्म पूरा हो चुका था. 24 अप्रैल को उसकी शादी होनी हैं. घरवाले शादी की तैयारी में जुटे थे. लेकिन, बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अरथी उठी.
हादसे की खबर सुनते ही पत्नी सुनीता देवी एव बेटी प्रीति कुमारी बेहोश होकर गिर गयी. वहीं, एक मात्र पुत्र मणिभूषण भी अपने आप को नहीं रोक सका और दौड़े-दौड़े पिता के शव में लिपट कर दहाड़ मार-मार कर रोने लगा. हादसे के बाद माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया.

Next Article

Exit mobile version