स्कूली वाहन व बाइक की टक्कर में एक की गयी जान, तीन जख्मी
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गयी और वाहन चालक सहित दो स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गये. चिकसौरा थाने के मरांची गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद के पुत्र अवध प्रसाद उर्फ कारू (45 वर्ष) सोमवार को हिलसा […]
हिलसा (नालंदा) : हिलसा-फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत हो गयी और वाहन चालक सहित दो स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गये. चिकसौरा थाने के मरांची गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद के पुत्र अवध प्रसाद उर्फ कारू (45 वर्ष) सोमवार को हिलसा से डीजल लेकर बाइक से गांव जा रहा था.
इसी दौरान हिलसा -फतुहा मुख्य पथ पर मियां बिगहा गांव के पास निजी स्कूल की कार से टक्कर हो गयी. इससे बाइक चालक अवध प्रसाद उर्फ कारू की मौत पर हो गयी. वहीं, स्कूल वाहन के ड्राइवर अर्जुन प्रसाद एवं उस पर सवार दो स्कूली बच्चियां जख्मी हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए घायलों को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भेजा तथा क्षतिग्रस्त स्कूल वाहन को जब्त कर लिया. इस मामले में वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.