बिहार : नालंदा में रामनवमी जुलूस के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, 30 गिरफ्तार
नालंदा : बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस केदौरान बुधवार को सिलाव में पुलिस और पब्लिक में जमकर रोड़ेबाजी हुई. जुलूस को तीतर बितर करने के लिये दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना मिल रही है. डीआइजी राजेश कुमार, डीएम, एसपी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल […]
नालंदा : बिहार के नालंदा में रामनवमी जुलूस केदौरान बुधवार को सिलाव में पुलिस और पब्लिक में जमकर रोड़ेबाजी हुई. जुलूस को तीतर बितर करने के लिये दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना मिल रही है. डीआइजी राजेश कुमार, डीएम, एसपी के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
जुलूस में आसपास के गांवों से हजारों लोग जुटे थे. श्याम सरोबर डाकुरबाड़ी से बजरंगदल, भाजपा सहीत अन्य दलों के लोग करीब बारह बजे जुलूस लेकर निकलें.जिसे पटेल चौक होते हुए बायपास से ब्लॉक तक जाना था. जहां कड़ाहडीह से निकलने वाली शोभा यात्रा को ब्लॉक चौक आकर सिलाव बाजार से निकलने वाली जुलूस में शामिल होना था, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरियर लगा दिया गया. पहला बैरियर सिलाव बायपास पर, दूसरा कड़ाह जाने वाली सड़क पर बैरियर लगाया गया था. जैसे ही जुलूस बायपास पर पहुंची, पुलिस की मौजूदगी में जुलूस में शामिल लोगों ने बैरियर को उठा कर आगे बढ़ गये.
कड़ाह रोड में प्रवेश करने वाली रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिये गये थे. उस बैरियर को भी तोड़कर जुलूस आगे बढ़ी. लेकिन, वहां पर तैनात पुलिस वालों ने आगे बढ़ने से रोक दिया. इस बीच असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया.जिसकेबाद वहां पर भगदड़ मच गयीं. बाद में जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थर चलानाशुरू कर दिया. भीड़ को तीतर बितर करने के लिये पुलिस ने दर्जनों आंसू गैस के गोले भीड़ पर छोड़ें. इसदौरान पुलिस ने जुलूस में शामिल लोगों पर बल का प्रयोग करते हुए हालात पर काबू करने का प्रयास किया.
फिलहाल, हालात काबू में बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस असामाजिक तत्वों को खोजमेंजुटीहै. श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को करीब एक घंटा तक सिलाव रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. उपद्रवी तत्व रेलवे का हाैस पाइप लेकर भाग गये. जिसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा. इस झड़प में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. जिसमें पुलिस के जवान भी शामिल है. अबतक करीब तीस लोगों को गिरफ्तार होने की सूचना है.