सड़क हादसे में दो की गयी जान एनएच 110 पर महेश धर्मकांटे के पास हादसा

पिकअप वैन के चकमा देने के कारण हुई दुर्घटना सभी घायल पीएमसीएच रेफर बिहारशरीफ : शनिवार, 31 मार्च को होनेवाली नगर निगम की बैठक हंगामेदार होने की आशंका है. कुछ बातों को लेकर नगर निगम के सदस्यों में भारी नाराजगी है. सशक्त स्थायी समिति के एक सदस्य ने तो पहले ही कह रखा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:42 AM

पिकअप वैन के चकमा देने के कारण हुई दुर्घटना

सभी घायल पीएमसीएच रेफर
बिहारशरीफ : शनिवार, 31 मार्च को होनेवाली नगर निगम की बैठक हंगामेदार होने की आशंका है. कुछ बातों को लेकर नगर निगम के सदस्यों में भारी नाराजगी है. सशक्त स्थायी समिति के एक सदस्य ने तो पहले ही कह रखा है कि मुंह पर काली पट्टी बांध कर बैठक में हिस्सा लेंगे. इनका आरोप है कि सदस्यों को चुप रहने की सीख दी जा रही है. बैठक में लिये गये प्रस्ताव के साथ छेड़छाड़ किये जाने का भी आरोप लगा रहे हैं. इसी प्रकार शहर में बिहार राज्य जल पर्षद के द्वारा पेयजल आपूर्ति पर कराये गये कार्यों पर सदस्यों में भारी नाराजगी है. कुछ दिन पहले हिरण्य पर्वत पर हुई बोर्ड की बैठक में इस मसले पर तीखी बहस हो चुकी है.
सदस्यों का कहना था कि विभाग के द्वारा कराये गये कार्यों में भारी अनियमितता है. कार्य कराये जाने के बाद गलियों में पाइप बिछाये जाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गयी. सदस्यों के द्वारा बैठक में आवाज उठाये जाने के बाद एक सप्ताह में कार्य में अधूरे कार्य को पूरा कराये जाने का आदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया था. 31 मार्च को होनेवाली बैठक में जल पर्षद द्वारा आगे किये जानेवाले कामों पर चर्चा होगी.
शनिवार, 31 मार्च को होनी है बैठक
नालंदा प्रभात
हिरण्य पर्वत पर मिला युवक का शव, सनसनी

Next Article

Exit mobile version