खेत की रखवाली कर रहा था उक्त िकसान

चमथा (बछवाड़ा) : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- छह चमथा चक्की नदी के पार हरपाटे नामक स्थान पर मक्के की खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय नसीबी राय के 40 वर्षीय पुत्र चमरू राय के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:31 AM

चमथा (बछवाड़ा) : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- छह चमथा चक्की नदी के पार हरपाटे नामक स्थान पर मक्के की खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय नसीबी राय के 40 वर्षीय पुत्र चमरू राय के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मक्का फसल की जंगली जानवरों से रक्षा करने के उद्देश्य से खेत में सोये थे. इसी बीच गुरुवार की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें खेत में ही गोली मारकर हत्या कर दी. उसके शरीर पर पांच निशान पाये गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इस घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर चमथा दियारे में दो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देना पुलिस की विफलता का परिचायक है. घटना की सूचना पर बीडीओ डॉ विमल कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एसआई अरविंद कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, शशिकांत झा, मिथिलेश कुमार समेत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया.

परंतु परिजन एवं ग्रामीणों ने दो दिनों में दो हत्या से आक्रोशित होकर वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग एवं हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठने देने की मांग पर अड़ गये. परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, मुखिया शिंपू कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र राय, पंसस प्रतिनिधि मंटू कुमार साह, यशवंत राय, ललन कुमार सिंह आदि को तेघड़ा डीएसपी राजकिशोर सिंह ने घटना की उचित जांच कर घटना में शामिल बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया.

चमथा में स्थायी पुलिस ओपी खोलने की मांग :बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारे के इलाके में आपराधिक घटनाओं में इजाफा होने से क्षेत्र के लोग भय की जिंदगी जीने को विवश हैं. चमथा एक पंचायत के मुखिया संजय दास, चमथा दो के राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू , चमथा तीन की मुखिया शिंपू कुमारी , शशिभूषण कुमार सिंह विशनपुर के मुखिया श्रीराम राय ने डीएम, एसपी व राज्य सरकार से चमथा दियारा में स्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है.
चमथा में 24 घंटे के अंदर दो हत्याओं से दहशत
नाला निर्माण में धांधली का लगाया आरोप
ट्रेन से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी
बछवाड़ा में ट्रेन से गिर कर युवक हुआ घायल

Next Article

Exit mobile version