12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के साथ मिल कर मामी ने भगिनी को मार डाला पढ़ाई के लिए मामी के पास रहती थी जूही

िबहारशरीफ : मृतका के नाना भगवान दास ने बताया कि उनकी नतिनी जूही मामा धर्मवीर पासवान के स्थानीय धनेश्वरघाट स्थित किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. वह पास के ही कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं क्लास की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि इसी किराये के मकान में दो अन्य युवक भी रहते थे. […]

िबहारशरीफ : मृतका के नाना भगवान दास ने बताया कि उनकी नतिनी जूही मामा धर्मवीर पासवान के स्थानीय धनेश्वरघाट स्थित किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. वह पास के ही कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं क्लास की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि इसी किराये के मकान में दो अन्य युवक भी रहते थे. इसमें से एक मृतका के मामी फूलो देवी का भाई जबकि दूसरा इनके गांव घर का एक युवक राजन कुमार रहता था. इसमें से राजन का मृतका की मामी फूलो देवी से अवैध संबंध चल रहा था.

उन्होंने बताया कि मृतका ने अपने मामी के अवैध संबंध को एक दिन देख लिया था और इसकी शिकायत अपने मामा धर्मवीर से कहने की बात कही थी. मृतका के परिजनों के अनुसार मामी फूलो ने इस बात से खफा होकर अपने भगिनी की सुबह गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को अपने ससुराल समस्ती लाकर वहां एक कमरे में बंद कर दिया था.

जूही के माता-पिता ने मामी पर लगाया आरोप : मृतका के परिजनों की मानें तो मामी फूलो देवी ने गुरुवार की सुबह दो तीन सहयोगियों के साथ मिल कर अपने भगिनी की हत्या गला दबा कर कर दी थी. तत्पश्चात, इसके शव को गायब करने के इरादे से दोपहर में ही अपने ससुराल समस्ती गांव लाकर वहां एक कमरे में रखकर बाहर से ताला लगा दिया था. जब ग्रामीणों ने पूछा तो बताया गया कि उसे डायरिया हो गया है. इसलिए इलाज कराने के बाद उसे यहां लाया गया है. इधर, जब ग्रामीणों को जब हत्या का अंदेशा हुआ तो इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी. तत्पश्चात, वहां से पहुंचे परिजनों ने शव को कमरे से बाहर निकाला और फिर शव को लेकर बिहार थाना पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें