नालंदा : महिला पुलिसकर्मी ने लगाया थानेदार पर छेड़खानी का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में एक महिला पुलिकर्मी ने थानेदार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि नालंदा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष विगाउ राम ने उसके साथ छेड़खानी की है और गलत इरादे से उसके साथ छेड़छाड़ किया है. महिला पुलिसकर्मी के इस आरोप के बाद पुलिस महकमे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2018 3:30 PM

नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में एक महिला पुलिकर्मी ने थानेदार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि नालंदा थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष विगाउ राम ने उसके साथ छेड़खानी की है और गलत इरादे से उसके साथ छेड़छाड़ किया है. महिला पुलिसकर्मी के इस आरोप के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं जिले के एसपी ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से इस घटना की पुष्टि की है और कहा है कि उनके पास इस तरह की शिकायत आयी है.

उधर, सूचना मिलने के बाद तत्काल महिला पुलिसकर्मी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसपी ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा है. हालांकि, इस मामले पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. वहीं जिले के एसपी ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है. मामले की जांच चल रही है. इस घटना के बाद नालंदा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं.

यह भी पढ़ें-
बिहार : 21 IPS ऑफिसरों का तबादला, 4 जिलों में नये एसपी, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version