शहर के तीन दुकानदारों पर होगी एफआईआर

बिहारशरीफ : शहर के तीन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने पर कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि सूचना के बाद भी सड़क का अतिक्रमण लोग कर रहे है. नगर निगम क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:43 AM

बिहारशरीफ : शहर के तीन दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों के द्वारा सहयोग नहीं किये जाने पर कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि सूचना के बाद भी सड़क का अतिक्रमण लोग कर रहे है. नगर निगम क्षेत्र के कई दुकानदारों द्वारा अपने फर्म के आगे सड़क पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है. साथ ही दुकान के आगे ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है.

जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ट्रैफिक की समस्या प्राय:दिन रहती है. वैसे व्यवसायी जो सड़क रास्ता का अतिक्रमण कर रहे हैं. उन्हें कई बार नगर निगम के द्वारा नोटिस देकर हटाये जाने की चेतावनी दी गयी है. इसके बाद भी हटाया नहीं गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम के द्वार कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुधवार को ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना किया गया. 26 दुकानदारों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी.

नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि पूरे शहर में अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर जुर्माना किया जायेगा. इसके नगर निगम द्वारा आठ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. ऐसे दुकानों को चेतावनी दी गयी है कि शहर की सड़कों का अतिक्रमण करना बंद कर दें.

चौड़ी होगी सोहसराय मोड़ के पास की सड़क
शहर के सोहसराय मोड़ के आस-पास सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. इस पर चार लाख रुपये नगर निगम द्वारा व्यय किया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके लिए आरडब्ल्यूडी के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इसके बाद सड़क काे चौड़ा किया जायेगा. सड़क की दोनों और चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. करीब 400 फुट सड़क की चौड़ाई होने के बाद जाम से छुटकारा मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version