डाकघरों से लोगों ने खरीदा एक िकलाे सोने के मूल्य का बांड

बिहारशरीफ : अक्षय तृतीया को देखते हुए डाक विभाग द्वारा ग्राहकों के लिए 16 से 20 अप्रैल तक स्वर्ण बांड योजना शुरू की गयी है. इसमें ग्राहक काफी रुचि ले रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान स्थानीय प्रधान डाकघर से करीब एक किलो के स्वर्ण बांड की बिक्री हुई है. इसकी जानकारी पोस्टमास्टर जनरल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 4:44 AM

बिहारशरीफ : अक्षय तृतीया को देखते हुए डाक विभाग द्वारा ग्राहकों के लिए 16 से 20 अप्रैल तक स्वर्ण बांड योजना शुरू की गयी है. इसमें ग्राहक काफी रुचि ले रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान स्थानीय प्रधान डाकघर से करीब एक किलो के स्वर्ण बांड की बिक्री हुई है. इसकी जानकारी पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र अनिल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा आम लोगों को स्वर्ण बांड उपलब्ध कराया जा रहा है. यह बांड लोगों को अपने धन का सुरक्षित निवेश का अवसर प्रदान करता है.

उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में एक किलो से अधिक के स्वर्ण बांड बिके हैं. उन्होंने बताया कि स्वर्ण बांड प्राप्त करना बिल्कुल ही आसान हैं. इसमें 2.5 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज भी मिलता है. निवेशक को प्रति एक ग्राम गोल्ड के लिए 3114 रुपये की दर से रकम जमा कराना होगा. इस स्वर्ण बांड की परिपक्वता अवधि आठ वर्ष की होगी. यदि कोई निवेशक चाहे तो स्वर्ण बांड को पांच साल के बाद कभी भी निकाल सकता है. छह माह पर ब्याज की रकम निवेशक के खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे. आठ साल की समाप्ति पर उस दिन सोने की जो कीमत होगी उस दर से निवेशक को ब्याज के साथ रकम अदा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version