गड्ढे में पलटा ऑटो, दो यात्रियों की हालत गंभीर

एकंगरसराय( नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग एसएच चार पर स्थित बाबू बिगहा व तारापुर गांवों के बीच बस से साइड लेने में ऑटाे 10 फुट गड्ढे में पलट गया. इसमें ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एकंगरसराय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:15 AM

एकंगरसराय( नालंदा) : एकंगरसराय-इस्लामपुर मुख्य मार्ग एसएच चार पर स्थित बाबू बिगहा व तारापुर गांवों के बीच बस से साइड लेने में ऑटाे 10 फुट गड्ढे में पलट गया. इसमें ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एकंगरसराय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां से दो लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है. ऑटो पर चावल-गेहूं लदा था. लोग अनाज लेकर एकंगरसराय-इशाकपुर से इस्लामपुर थाने के मलबीघा गांव जा रहे थे.

इसी दौरान अचानक बाबू बिगहा व तारापुर गांवों के बीच मे मुख्य मार्ग पर बस से साइड लेने में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार बबीता देवी, कांति देवी, मधु कुमारी, कमलेश यादव, सोनू कुमार समेत कई लोग जख्मी हो गये. घायलों में से कमलेश यादव व सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version