इंजीनियरिंग की छात्रा ने दी जान

बिहारशरीफ / हरनौत : घर में ही फांसी लगा कर इंजीनियरिंग की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. यह घटना जिले के चेरो ओपी क्षेत्र के खरूआरा गांव में सोमवार की रात घटी. मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के खरूआरा गांव निवासी मोमिंद्र सिंह उर्फ सुनील कुमार की 25 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:34 AM

बिहारशरीफ / हरनौत : घर में ही फांसी लगा कर इंजीनियरिंग की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. यह घटना जिले के चेरो ओपी क्षेत्र के खरूआरा गांव में सोमवार की रात घटी. मृतका की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के खरूआरा गांव निवासी मोमिंद्र सिंह उर्फ सुनील कुमार की 25 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में भाई गोलू ने बताया कि रोजाना की तरह परिवार के सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सोने के कमरे में लिए चले गये थे. लेकिन मंगलवार की सुबह जब मेरी बहन कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया.

इसके बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर कमरे के वेंटिलेटर से जब अंदर झांका गया तो मेरी बहन फांसी के फंदे से झूल रही थी. मृतका के पिता सुनील ने बताया कि इस घटना की सूचना चेरो ओपी पुलिस को दी गयी. तत्पश्चात, दलबल के साथ चेरो ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर, चेरो ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
फाइनल ईयर की थी छात्रा
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री गांव के समीप खुले पॉलिटेक्निक में सिविल ट्रेड में फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिन पहले ही वह परीक्षा फॉर्म भी भरी थी. लेकिन अचानक ऐसी अप्रिय घटना हो गयी. इधर, मृतका के पिता सुनील ने बताया कि वह काफी मेहनत मशक्कत कर पुत्री पूजा को पढ़ा रहे थे लेकिन इस घटना के बाद उनका अपनी पुत्री को इंजीनियर बनाने का सपना टूट गया है.

Next Article

Exit mobile version