सुभाष पार्क में नयी बोट का आनंद लेंगे शहरवासी

नगर निगम ने उपलब्ध करायीं छह नयी बोट बिहारशरीफ : शहर के सुभाष पार्क में नगर निगम की ओर से छह नयी बोट उपलब्ध करायी गयी है. मंगलवार को सुभाष पार्क के नौका विहार के लिए नयी बोट दी गयी है़ मेयर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने कहा कि नौका विहार के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 3:34 AM

नगर निगम ने उपलब्ध करायीं छह नयी बोट

बिहारशरीफ : शहर के सुभाष पार्क में नगर निगम की ओर से छह नयी बोट उपलब्ध करायी गयी है. मंगलवार को सुभाष पार्क के नौका विहार के लिए नयी बोट दी गयी है़ मेयर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने कहा कि नौका विहार के लिए बोट उपलब्ध करायी गयी है. शहर के सभी पार्कों को आकर्षक व मनोरंजक बनाने की योजना है, ताकि पार्क में परिवार के साथ लोग घूम सकें. सुभाष पार्क में ओपन जिम की भी व्यवस्था है. सुबह में घूमने के साथ लोग कसरत भी कर सकते हैं. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि हिरण्य पर्वत पर बना यह पार्क काफी खूबसूरत है. शहर के लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा मिले इसके लिए प्रयास जारी है. लोगों से अपील की गयी है कि शहर को साफ रखने में सहयोग करें. इस मौके पर उपमेयर फूल कुमारी, वार्ड पार्षद संतोष पासवान, रीना महतो व नगर निगम के कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version