नोटों को बड़ा करने के नाम पर बैंक परिसर में 24 हजार की ठगी
परबलपुर(नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत के धनावां गांव निवासी आनंदी कुमार वर्मा जो धनावां गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव भी हैं. पशुपालकों को पैसा देने के लिए पिछले 20 अप्रैल को परबलपुर स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा से रुपये की निकासी करने गये हुए थे. इसी दौरान उक्त व्यक्ति से बैंक परिसर […]
परबलपुर(नालंदा) : स्थानीय थाना क्षेत के धनावां गांव निवासी आनंदी कुमार वर्मा जो धनावां गांव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव भी हैं. पशुपालकों को पैसा देने के लिए पिछले 20 अप्रैल को परबलपुर स्थित ग्रामीण बैंक के शाखा से रुपये की निकासी करने गये हुए थे. इसी दौरान उक्त व्यक्ति से बैंक परिसर में हीं दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चौतीस हजार रुपये उड़ा लिया गया. घटना के संबंध में पीड़ित आनंदी कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक से कुल 41 हजार रुपये की निकासी की थी. जिसमें बैंक द्वारा एक-एक सौ का 40 हजार तथा एक हजार का दस-दस का सिक्का दिया गया था. इस बीच बैंक परिसर में मौजूद दो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि क्या मैं दो-दो हजार का नोट देकर सौ को बदल दें. इस पर वे राजी हो गये और बदलने का कार्य शुरू हो गया.
इसी दौरान उक्त व्यक्ति 24 हजार रुपये झपट कर भाग निकला. हो हल्ला के बाद भी न प्रबंधक का सहयोग मिला और न ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी हीं मदद को दौड़ा. इस घटना की जानकारी लिखित रूप में स्थानीय थाना में दिया गया. थानाध्यक्ष ने जांच के बाद प्राथमिकी करने का आस्वासन दिया. इसके बाद आनंदी वर्मा द्वारा फोन पर वैशाली दुग्ध उत्पादक संघ पटना को भी इसकी जानकारी दे दिया गया. इसके बाद 24 अप्रैल को उक्त व्यक्ति द्वारा लिखित जानकारी आरक्षी अधीक्षक को दिया गया.
इसके बाद आनंदी कुमार 25 अप्रैल को स्थानीय थाने में जाकर अपनी आप बीती बात को थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार से कहा. तत्पश्चात थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि उक्त व्यक्ति घटना की जानकारी 20 अप्रैल को फोन पर दिया गया था.