निजी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम, सहपाठी को दी श्रद्धांजलि
बिहारशरीफ (नालंदा) :सीएम नीतीश नीतीश कुमार शुक्रवार को तेल्हाड़ा पहुंचे और पूर्व हेडमास्टर सह शिक्षाविद् स्व रामेश्वर प्रसाद के परिजनों से भेंट की तथा संवेदना प्रकट की. साथ ही हरनौत प्रखंड के नेहुसा गांव में सहपाठी स्व सुरेश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में हिस्सा लिया़ तेल्हाड़ा से सीएम बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर पहुंचे और पूर्व […]
बिहारशरीफ (नालंदा) :सीएम नीतीश नीतीश कुमार शुक्रवार को तेल्हाड़ा पहुंचे और पूर्व हेडमास्टर सह शिक्षाविद् स्व रामेश्वर प्रसाद के परिजनों से भेंट की तथा संवेदना प्रकट की. साथ ही हरनौत प्रखंड के नेहुसा गांव में सहपाठी स्व सुरेश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म में हिस्सा लिया़ तेल्हाड़ा से सीएम बिहारशरीफ प्रखंड के दीपनगर पहुंचे और पूर्व सांसद प्रेम प्रदीप के घर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.